लॉस एंजेलिस: आग से धधकते शहर में 10 लोगों की मौत, हज़ारों घरों की बिजली गुल

लॉस एंजेलिस: आग से धधकते शहर में 10 लोगों की मौत, हज़ारों घरों की बिजली गुल

शुक्रवार, 10 जनवरी, 2025

अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग की वजह से मरने वालों की संख्या 10 हो गई है। लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग लगातार बढ़ती जा रही है।

इस बीच करीब 1 लाख घरों की बिजली गुल हो गई है।

पावरआउटेज यूएस ने बताया कि एलए काउंटी में 59, 800 ग्राहकों के घरों में बिजली नहीं है।

ये सभी उपभोक्ता एलए डिपॉर्टमेंट ऑफ वाटर एंड पावर के हैं। वहीं सदर्न कैलिफ़ोर्निया एडिसन (एससीई) के 38,500 ग्राहक बिना बिजली के रह रहे हैं।

लॉस एंजेलिस की सीमा से लगे वेंचुरा काउंटी में भी एससीई के 20,000 उपभोक्ताओं के घरों में बिजली गुल हो गई।